अंजीर खाने के फायदे और कितना खाना चाहिए

0
427
अंजीर का फोटो
अंजीर का फोटो

क्या आप जानते हैं अंजीर का नाम क्या है अंजीर का असली नाम है गूलर और यह भारत में पाए जाने वाला एक आम सा पेड़ है अंजीर एक ऐसा ड्राई फ्रूट है, जिसमें सभी इंपॉर्टेंट विटामिन, मिनिरल्स, फाइबर मिलता है.  ये फिग यानी अंजीर प्रजाति का पेड़ है इसलिए इसको अंजीर कहा जाता है 

अंजीर विश्व के पुराने फलों मे से एक है। अंजीर एक स्वादिष्ट और पौष्टिक फल है जिसका सदियों से आनंद लिया जाता है। अंजीर Anjeer मे  फाइबर, एंटीऑक्सिडेंट और विटामिन और खनिजों  भरपूर होते हैं जो कई स्वास्थ्य लाभ प्रदान कर सकते हैं।अंजीर अपने स्वाद व सौंदर्य एवं के लिए प्रसिद्ध है। यह फल गूदेदार,और रसीला होता है इस ब्लॉग पोस्ट में, हम अंजीर के कुछ फायदों के बारे में विस्तार से जानेंगे।

अंजीर Anjeer कितना खाना चाहिए 

आप दो से तीन अंजीर दिन में खा सकते हैं सर्दियों में इसे सूखा ही खाया जा सकता है लेकिन गर्मियों में अंजीर को भिगोकर खाना ज्यादा फायदेमंद माना गया है अगर ताजा अंजीर मिल जाए तो आप इन्हें भी खा सकते हैं 

आजकल के आधुनिक आयुर्वेदिक प्रोडक्ट मैं यह सब Fruits & Herbs आराम से आपको कोल्ड प्रेस शुगर फ्री मिल जाते हैं आप खुद इनका चयन करके. इनका उपयोग रोज के प्रोटीन विटामिन मिनरल्स की पूर्ति के लिए कर सकते हैं.

अंजीर Anjeer खाने के फायदे और नुकसान

1. फाइबर से भरपूर: अंजीर फाइबर का एक अच्छा सोर्स है, जो एक अच्छे डाइजेशनको बनाए रखने के लिए  मददगार साबित होता है। अंजीर में मौजूद फाइबर कब्ज को रोकने मदद कर सकता है, 

2. एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर: अंजीर एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होते हैं, अंजीर Anjeer में अच्छी मात्रा में कैल्शियम, मैग्नीशियम आयरन, एंटीऑक्सीडेंट फाइबर जैसे इंपॉर्टेंट पोषक तत्व पाए जाते हैं जो फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद कर सकते हैं।अंजीर के रोज सेवन से  हमें कई बीमारियों से लड़ने में मदद मिलती है और इसका सेवन हर मौसम में किया जा सकता है 

3. विटामिन और खनिजों से भरपूर: अंजीर पोटेशियम, मैग्नीशियम और कैल्शियम सहित आवश्यक विटामिन और खनिजों का अच्छा सोर्स है पोटेशियम ब्लड प्रेशर और हार्ट हेल्थ को सही बनाए रखने के लिए आवश्यक है,

4.ब्लड शुगर के लेबल को मैनेज करने में मदद कर सकता है: अंजीर में ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है, जिसका मतलब है कि वे.ब्लड शुगर के स्तर में तेजी से वृद्धि नहीं करते हैं।अंजीर डायबिटीज वाले लोगों के लिए एक अच्छा ऑप्शन है 

5.  हार्ट हेल्थ में सुधार करने में मदद कर सकता है: अंजीर में पोटेशियम का उच्च स्तर होता है, जो रक्तचाप blood pressure को कम करने और हार्ट प्रॉब्लम के खतरे को कम करता है वे फाइबर का भी एक अच्छा स्रोत हैं, जो कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करता है 

 6. कैंसर को रोकने में मदद कर सकता है: अंजीर में कई प्रकार के एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो कैंसर से बचाने में मदद कर सकते हैं। वे फाइबर में भी उच्च होते हैं, जिसे कोलन कैंसर के खतरे को कम करते हैं 

 7. त्वचा के स्वास्थ्य में सुधार कर सकता है: अंजीर विटामिन सी से भरपूर होते हैं, जो कोलेजन उत्पादन और स्वस्थ त्वचा को बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण है। इनमें एंटीऑक्सिडेंट भी होते हैं, जो यूवी विकिरण से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद कर सकते हैं।

 8. अंजीर को इम्यूनिटी: (Immune system) के लिए काफी अच्छा माना जाता है.अंजीर विटामिन सी से भरपूर होता है, इनमें एंटीऑक्सिडेंट भी होते हैं, जो संक्रमण और बीमारी से बचाने में मदद कर सकते हैं।

9. अंजीर Anjeer कैल्शियम का एक अच्छा स्रोत है – जो मजबूत हड्डियों और दांतों के लिए जरूरी है। अंजीर में मैग्नीशियम भी होता है जो दूसरे मिनिरल्स, जैसे विटामिन, फाइबर, पोटैशियम ,विटामिन ए, बी1, बी12, आदि के साथ मिलकर मांसपेशियों और किडनी को मजबूत बनाने में मदद करता है मैग्नीशियम हड्डी और दांतो को भी मजबूती देता है इसलिए भी मैग्नीशिया जरूरी होता है 

क्या अंजीर Anjeer खाने से वजन कम होता है?

अंजीर हाई फाइबर वाला ड्राई फूड है  अंजीर मीठे की क्रेविंग को कम करता है इससे पेट भरे होने का एहसास बहुत देर तक रहता है जिससे बार बार भूख नहीं लगती है अंजीर वजन घटाने में बहुत मददगार है अंजीर में कैल्शियम , फास्फोरस,मैग्नीशियम  मिनिरल्स,अच्छी मात्रा में पाए जाते हैं अंजीर को डाइट में शामिल करना चाहिए 

अंजीर Anjeer का नाम क्या है

12.आयरन – अंजीर खाने से हीमोग्लोबिन लेवल बढ़ाने में मदद मिल सकती है क्योंकि अंजीर में विटामिन A, B1, B2, आयरन, फॉस्फोरस, मैगनीज, कैल्शियम, सोडियम, पोटेशियम और क्लोरीन पाया जाता है वही अंजीर के बाद दूसरे नंबर पर खजूर आता है 

13.यौन शक्ति बढ़ाने-अंजीर खाने से स्पर्म काउंट में भी इजाफा होता है।इसे खाने से पुरुषों की फर्टिलिटी बेहतर होती है अंजीर में पाए जाने विटामिन और मिनरल्स ,कॉपर, फाइबर ,पैंटोथेनिक एसिड, विटामिन B6 शरीर को अंदर से मजबूती देते हैं।सुबह अंजीर को दूध का नियमित सेवन करने से पुरुषों की .यौन शक्ति बढ़ती है

जरूर पढ़े:- एसिडिटी और गैस का इलाज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here